तपेदिक (टीबी) संक्रमण क्या होता है?
टीबी संक्रमण (जिसे लेटेन्ट टीबी संक्रमण या 'स्लिपिंग' टीबी के नाम से भी जाना जाता है) तब होता है जब आपके शरीर में टीबी के रोगाणु होते हैं, लेकिन वे आपको अस्वस्थ नहीं कर रहे होते हैं। आपके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली रोगाणुओं से कोई नुकसान नहीं होने देती है। टीबी संक्रमण के कोई लक्षण नहीं होते हैं और रोगाणु एक व्यक्ति से दूसरे तक फैल नहीं सकते हैं।
टीबी संक्रमण टीबी रोग से अलग है, जो तब होता है जब टीबी के रोगाणु नींद से जाग जाते हैं या इनकी संख्या में वृद्धि होती है और आपको बीमार करते हैं और आप अन्य लोगों तक रोगाणु फैला सकते हैं।
तपेदिक निवारक चिकित्सा (ट्युबरक्लोसिस प्रिवेन्टिव थेरेपी) (टीपीटी) क्या होती है?
टीपीटी टीबी संक्रमण के लिए विशेष एंटीबायोटिक्स हैं। एंटीबायोटिक्स विभिन्न प्रकार के होते हैं - आपका डॉक्टर तय करेगा कि कौन सा आपके लिए सबसे अच्छा है। उनका सेवन करने के लिए आवश्यक समयावधि हर किसी के लिए अलग-अलग होती है, लेकिन इनका सेवन कई महीनों तक किया जाता है। NSW Health टीपीटी नि:शुल्क उपलब्ध कराता है चाहे व्यक्ति की वीजा या मेडिकेयर स्थिति कुछ भी हो।
क्या टीपीटी का सेवन करने से टीबी रोग समाप्त हो जाएगा?
टीपीटी टीबी रोग के जोखिम को 90% तक कम कर सकता है यदि आप अपने डॉक्टर द्वारा निर्धारित सभी दवाओं का सेवन करते हैं तो। टीबी के रोगाणुओं से फिर से संक्रमित होना तब भी संभव है। यह तब हो सकता है जब आप किसी ऐसे देश की यात्रा करते हैं जहाँ टीबी के बहुत अधिक मामले हैं या आप टीबी से ग्रस्त किसी व्यक्ति के आसपास रहते हैं। ऐसा कोई परीक्षण नहीं है जिसे करके यह पता लगाया जा सके कि क्या दवा ने काम किया है या नहीं। जानने का एकमात्र तरीका यह है कि आप अपने डॉक्टर द्वारा निर्धारित सभी दवाओं का सेवन करें।
जब मैं अस्वस्थ महसूस नहीं करता तो मुझे टीपीटी का सेवन क्यों करना चाहिए?
टीपीटी टीबी रोग से खुद को बचाने का सबसे अच्छा तरीका है। यदि डॉक्टर ने टीपीटी की पेशकश की है, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि आपको टीबी रोग का खतरा है। टीपीटी टीबी के कीटाणुओं को आपके बीमार होने से पहले आपको बीमार करने से रोकता है। यह आपको बीमार होने और बीमारी को अपने परिवार और समुदाय में फैलाने से रोकता है।
क्या मैं दवा का सेवन करने से अस्वस्थ हो जाऊँगा?
टीपीटी के दुष्प्रभाव आम नहीं हैं। यह जांच करने के लिए कि सब कुछ ठीक है, आपको रक्त परीक्षण कराने के लिए कहा जा सकता है। कोई भी दवा शुरू करने से पहले डॉक्टर और नर्स आपसे संभावित दुष्प्रभावों के बारे में बात करेंगे।
अधिक जानकारी
अधिक जानकारी के लिए तपेदिक (टीबी) तथ्य पत्रक देखें।
अपनी भाषा में नि:शुल्क सहायता के लिए, अनुवाद और दुभाषिया सेवा को 13 14 50 पर कॉल करें।